Friday, 24 April 2020

कोरोना से डरोना | Spread Awareness (COVID-19)

कोरोना से डरोना

कोरोना से डरोना

कोरोना कोरोना 
इससे मत डरोना
हात-पाव जोड, बिनती करे सरकार 
पर आम जनता, कहा सुने को तय्यार !!!

जो भी आये दिल मे, वही करेंगे 
शाने हे बहुत, किसीसे नही डरेंगे
दिख न रहा इनको, आगे यमराज है खडा
शानपट्टी कर कहते है, मेरा कुछ ना अडा 

पटक रहे है थाली, 
लगा रहे है दिये 
न खुदको जिना हे,
ना दुसरो को जिने देंगे 

पोलीस और डॉक्टर्स हे हमारे रखवाले 
दिख रहा साफ-साफ की, वही सही दिलवाले 
देशभक्ती लोगो की यहा न दिखेगी 
वो तो सिर्फ WhatsApp और FB पर ही बिकेगी

सुधरो जरा यारो, सुधरो ! 
बार-बार बिनती करे सरकार...
कोई न हे किसीका यहा,
पर आपकी है सरकार... 
आम जनता की सेवा वासते,
डॉक्टरो, पोलीस की जिंदगी कुर्बान

अभी भी वक्त गया नही, 
Situation को समजो 
खालो-पिलो मस्त रहो
पर, घर मे ही रमझो
जिंदगी हे प्यारी, तो समझ ले प्यारे...
चूप छाप घर बेठो, और News सुनो सारे.... 
बस News सुनो सारे.... 

- मनाली लामणे 


...........||...........

आरोग्य सेतू APPLICATION 



...........||...........

Song for the Motivation to Fight against COVID-19



अशाच आणखी काही पोस्ट पाहण्यासाठी...

No comments:

Post a Comment